उत्तरांचल जीवन ज्योति ट्रस्ट द्वारा लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर।

उत्तरांचल जीवन ज्योति ट्रस्ट द्वारा लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर।

स्थान= खटीमा ऊधम सिंह नगर

रिपोर्ट= अशोक सरकार

ख़बर जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा से है जहां चंदेली रविदास मंदिर पर उत्तरांचल जीवन ज्योति ट्रस्ट के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शि.विर का आयोजन किया गया।जिसमें निरंजना हेल्थ केयर खटीमा के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निशा बठला टीम के द्वारा सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक सुचारू रूप से चलाया गया। वहीं शिविर में आए हुए मरीजों को शुगर की जांच, बीपी तथा अन्य प्रकार की जांच कर उनका सफलतापूर्वक इलाज किया गया। जिसमें 40 मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया।जिसमें 10,मोतियाबिंद तथा दो नाखुना और 5 मरीजों को नज़र का चश्मा भी दिया गया। वहीं आंखों में एलर्जी ,लाली, आंखों से पानी आना, नाखुना के मरीजों के बढ़ते हुए क्रम को देखते हुए इस ट्रस्ट के द्वारा क्षेत्र के सभी ग्रामीण इलाकों में इस कार्य को किया जा रहा है।

भारी मात्रा में लोग शिविर में पहुंचकर अपना परीक्षण कराया, जिसमें बीपी, शुगर की निःशुल्क जांच की गई। जिसमें मोतियाबिंद के मरीजों को रेफर कर निःशुल्क ऑपरेशन भी किया गया। वहीं रोगों से बचाव के लिए लोगों को जानकारी भी दी गई। इस पर ट्रस्ट के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने बताया कि ऐसे ही हर क्षेत्र में तथा हर गांव-गांव में हमारे उत्तरांचल जीवन ज्योति ट्रस्ट के माध्यम से कैंप का आयोजन किया जाता आ रहा है, तथा लोगों को तमाम प्रकार की बीमारियों से जागरूक कर उससे बचाव के लिए उन्हें बताया जाएगा। वहीं ग्राम प्रधान राजीव राणा ने शिविर लगाने पर ट्रस्ट का आभार जताया । वहीं शिविर मेंडॉक्टर गुंजन जोशी, ऑप्टोमेट्रीटस, सरिता यादव,कैंप व्यवस्थापक अर्जुन टमटा व बिपिन कुमार शेखर पहुंचे।वहीं सहयोग करने हेतु ट्रस्ट के सभी सदस्य उपस्थित रहे।