

रिपोर्टर पंकज
फील्ड हल्द्वानी
उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज का मैच मणिपुर बनाम सर्विसेज के मध्य खेला गया जिसमें सर्विसेज ने मणिपुर को 30 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया सर्विसेज के कोच का कहना है

कि आज जिस प्रकार से एक मैच हारने के बाद हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन करके मैच को जीता है और आगे के दो मैच भी हम अच्छे अंकों से जीतेंगे क्योंकि केरल से जो मैच हमारा होगा वह काफी टक्कर का मैच होगा क्योंकि केरल टीम भी काफी स्ट्रांग टीम मानी जा रही है इसलिए मेरे खिलाड़ी अपने आप को शारीरिक

और मानसिक रूप से स्ट्रांग करते हुए आगे की रणनीति तय करेंगे और आगे के सारे मैच सर्विसिंग जीतकर चैंपियन बनेगी, वही इस मौके पर हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में चुपके-चुपके पैदा मिलिट्री फोर्स भी दिखाई दी और दर्शकों की काफी भीड़ इस मैच में देखने को मिली

