लक्सर में सुस्त मतदान प्रक्रिया की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे उप जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस के आलाअफसर

लक्सर में सुस्त मतदान प्रक्रिया की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे उप जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस के आलाअफसर

संवाददाता गोविन्द चौधरी
लक्सर (उत्तराखंड)

लक्सर नगर स्थित वार्ड संख्या 5 में पोलिंग बूथों पर मतदाताओं एवं प्रत्याशी प्रतिनिधियों द्वारा सुस्त निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस-प्रशासन से शिकायत की गई जिसके बाद मौके पर क्षेत्र के उप जिला मजिस्ट्रेट सौरभ असवाल स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे जहाँ उन्होंने दोनों पोलिंग बूथों पर तैनात निर्वाचन कर्मचारियों से मतदान प्रक्रिया में सुस्ती का कारण जाना ।


उप जिला मजिस्ट्रेट सौरभ असवाल के मुताबिक मतदाताओं में अधिक उत्साह दिख रहा है। और मतदान के लिए बड़ी संख्या में मतदाता शांतिपूर्ण चुनाव का हिस्सा बन रहे हैं उन्होंने बताया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के इस क्रम में अधिक भीड़ के कारण मतदान प्रक्रिया सुस्त दिखी है उनके मुताबिक मौके पर स्थलीय निरीक्षण करते हुए लॉ-एंड-ऑर्डर की सिचुएशन भी परखी गई है !