




रिपोर्ट – राजू सहगल।
लोकेशन किच्छा।
उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा में उत्तरांचल पंजाबी महासभा से जुड़ी महिलाओं ने निर्धन कन्या का धूमधाम से विवाह संपन्न करा कर सराहनीय कार्य किया है। किच्छा निवासी निर्धन सलोनी के माता-पिता एवं दादा की पूर्व में मौत हो चुकी थी तथा सुहानी का भरण पोषण उसकी दादी उर्मिला देवी ने किया। घरों में साफ सफाई का काम करने वाली सुहानी के विवाह को लेकर बुजुर्ग दादी उर्मिला देवी ने पंजाबी

महासभा से संपर्क कर समस्या की जानकारी दी। मामला जानकारी में आने के बाद उत्तरांचल पंजाबी महासभा की जिला महामंत्री शैली फुटेला की अगुवाई में किच्छा के सनातन मंदिर में धूमधाम से विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया। बदायूं से बारात लेकर पहुंचे गोपाल सहित उनके परिजनों का कन्या पक्ष ने जोरदार स्वागत किया गया।




विधि विधान में मंदिर में जयमाला डालकर और सात फेरे लेने के बाद वर वधू ने जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने का संकल्प लिया। इस मौके पर पंजाबी महासभा की महिलाओं द्वारा जन सहयोग से डबल बेड, कूलर, अलमारी, कपड़े, बर्तन, घरेलू सामान, दुल्हन का श्रृंगार, बारात के लिए खाने पीने की व्यवस्था करते हुए धूमधाम से सलोनी का विवाह संपन्न कराया।




अग्रवाल महिला समिति की जिला अध्यक्ष शोभा गोयल एवं समाजसेवी प्रकाश गोयल ने सलोनी का कन्यादान कर वर वधु को आशीर्वाद दिया। जिला महामंत्री शैली फुटेला ने बताया कि पूर्व में भी समिति के माध्यम से निर्धन कन्याओं के विवाह में सहयोग किया गया है और आगे भी सामाजिक कार्यों में महिला समिति बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी। निर्धन कन्या का विवाह कराए जाने पर क्षेत्रीय जनता ने महिला समिति के कार्यों की सराहना की है।



