




हल्द्वानी
विवेकानंद जी की जयंती पर जिला प्रशासन, जिला खेल कार्यालय हल्द्वानी के तत्वाधान में प्रातः 9:00 बजे क्रॉस कंट्री दौड़ का सर्किट हाउस गोलापार से आयोजित की गई उक्त प्रतियोगिता में ओपन महिला पुरुष एवं बालक बालिकाओं की दौड संपन्न हुई अपर निदेशक खेल उत्तराखंड अजय अग्रवाल जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया

प्रथम सिक्स पुरुष /महिला,बालक/ बालिकाओं को सीनियर पुरुष वर्ग रविंद्र रेकूनी, राजेंद्र रेकूनी, युगराज, प्रिंस आर्य, मनीष कुमार, महिला सीनियर सोनम, दीपा नेगी, रूचि, कमला, कोमल रौतेला, पुनम, जूनियर वर्ग में तनमई, प्रिंस, भावेश बिष्ट,



अभिषेक, रितिक बालिकाओं में दीक्षा रावत, पलक पाल, भावना, शाक्षी, इनशा, गुलनाज़,को आदरणीय खेल मंत्री रेखा आर्य जी के द्वारा आकर्षक एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया इसके उपरांत प्रशांत आर्य खेल निदेशक उत्तराखंड देहरादून द्वारा



सभी प्रशिक्षकों व वॉलिंटियर्स को 38 वे राष्ट्रीय खेल खेलों को दृष्टिगत रखते हुए अपने सुझाव व सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए दिशा निर्देश दिए इस दौरान पूर्व गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी जी सांसद अजय भट्ट, विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट,शक्ति



सिंह संयुक्त निदेशक खेल, राजेश मंगई सहायक निदेशक खेल, प्रतिक जोशी युवा कल्याण अधिकारी , श्रीमती रसिका सिद्दीकी, निर्मला पंत जिला किडा अधिकारी, वरुण बेलवाल उप कीडा अधिकारी, सुरेश पांडे राष्ट्रीय धावक, महेश फर्त्याल, महेश बिष्ट,त्रिलोक जिला, देवेंद्र भट्ट, तनुजा आर्य,किशोर पाल, आदि लोग उपस्थित थे

