हल्द्वानी
हल्द्वानी में जनवरी और फरवरी महीने में होने वाले नेशनल गेम्स को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्य विकास अधिकारी अशोक पांडेय ने खेल विभाग, स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
इस बैठक में नेशनल गेम्स की व्यवस्थाओं और पिछले कार्यक्रमों में हुई खामियों पर चर्चा की गई।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इवेंट कंपनी और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है,
ताकि नेशनल गेम्स के आयोजन में कोई कमी न रह जाए। बैठक में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों को लेकर निर्देश दिए गए।गौरतलब है कि पिछले दिनों गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में नेशनल गेम्स की शुभाकंर मौली मशाल यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अन्य वीवीआईपी के आगमन पर खेल विभाग की व्यवस्थाओं में कई खामियां सामने आई थीं।
इन खामियों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन इस बार कोई चूक नहीं चाहता। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी विभाग पूरी तत्परता से काम कर रहे हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो,इस बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई,नगर आयुक्त ऋचा सिंह,एसपी सिटी प्रकाश चंद्र,सीओ नितिन लोहनी समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।