हल्द्वानी मेयर के दावेदारों को सिलेंडर,कैमरा से लेकर घंटी,10 चु.चि._देखिये किसे क्या..

हल्द्वानी मेयर के दावेदारों को सिलेंडर,कैमरा से लेकर घंटी,10 चु.चि._देखिये किसे क्या..

हल्द्वानी 

ल्द्वानी नगर निगम चुनाव में 10 उम्मीदवारों को आवंटित हुए चुनाव चिह्न

हल्द्वानी नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के मेयर पद के लिए चुनावी दौड़ में 10 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है और उन्हें उनके चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं।

भारतीय जनता पार्टी के गजराज सिंह बिष्ट को पार्टी का प्रतीक ‘कमल’, जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ललित जोशी को ‘हाथ’ का चुनाव चिह्न मिला है। बहुजन समाज पार्टी के शिव गणेश को ‘हाथी’, उत्तराखंड क्रांति दल के मोहन कांडपाल को ‘कप और प्लेट’ का चिह्न प्राप्त हुआ है।

इसके अलावा, निर्दलीय उम्मीदवारों को विभिन्न चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं, जैसे दीप चन्द्र पाण्डे को ‘गैस सिलेन्डर’, नवीन चन्द्र को ‘केतली’, भुवन चंद्र पाण्डेय को ‘ईंट’, मनोज कुमार आर्य को ‘कैमरा’, मनोज कुमार मन्नू को ‘कैंची’, और असिस्टेंट कमाण्डेंट आर० पी० सिंह को ‘घंटी’ का चिह्न मिला है।