नए साल के जश्न को तैयार सरोवर नगरी।

नए साल के जश्न को तैयार सरोवर नगरी।

स्थान । नैनीताल।

रितेश सागर,

सरोवर नगरी को थर्टी फर्स्ट का जश्न मनाने के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया हैं मॉल रोड में चारों तरफ रंगबिरंगे बिजली की

मालाये पर्यटकों को आकर्षित कर रही हैं ये सारी व्यवस्था होटल एसोशिएशन की तरह से की गई हैं मॉल रोड में जगह जगह संगीत के साथ हीटर की व्यवस्था भी गई हैं।


बता दें कि नैनीताल मे नए साल का जश्न मनाने पर्यटक देश के।कोने कोने से पहुंच रहे है। आज शाम को मॉल के अलावा अगल होटलों में नए साल के जश्न के। लिए कार्यक्रम रखे गए हैं।