पार्टिया नहीं कर पा रही प्रत्याशियों की घोषणा

पार्टिया नहीं कर पा रही प्रत्याशियों की घोषणा

स्थान- रुद्रपुर  

रिपोर्ट- चेतन बत्रा

उत्तराखंड में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है ,  जिसके तहत नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है .. उत्तराखंड के लगभग कई शहरों और पंचायतो में प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है लेकिन रुद्रपुर में अभी भी भाजपा और कांग्रेस ने मेयर और पार्षदों की टिकेट को लेकर असमंजस बनाया हुआ है ।

उत्तराखंड में निकाय चुनाव के बिगुल बजने के साथ चुनाव लड़ने के लिए आतुर प्रत्याशियों में टिकट को लेकर आपाधापी मची हुई है , मेयर की सीट हो या पार्षद की , आकंशी कैंडिडेट अपने अपने नेताओ से टिकट पाने के लिए जोड़ तोड़ में लगे हुए है लेकिन नामांकन के दुसरे दिन भी रुद्रपुर में कोई भी पार्टी अभी

तक किसी का भी टिकट फाइनल नहीं कर पाई है .. सामान्य सीट के एलान के बाद भाजपा ने कई नेता मेयर की टिकट के लिए देहरादून से दिल्ली तक की गडित लगाने में लगे हुए है.. बैठकों के कई दौर चल रहे है लेकिन दोनों पार्टियों के लिए टिकट फाइनल करना फजीहत बनी पड़ी है ..

रुद्रपुर नगर निगम में ४० वार्ड आते है , भाजपा की तरफ से मेयर सीट से विकास शर्मा , के के दास और भारत भुषण चुघ के अलावा कुछ और नाम पर असमंजस बना हुआ है , वही कांग्रेस पार्टी से मोहन खेडा , मीना शर्मा और रुद्रपुर से भाजपा के बाघी पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नाम पर असमंजस की स्तिथि बनी हुई है ..

चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव के लिए ३० दिसम्बर तक नामांकन दाखिल करने की तिथि तय की है , ऐसे में राजनीतिक पार्टी के तरफ से हो रही देरी प्रत्याशियों के लिए कोतुहल बनी पड़ी है , बहरहाल उम्मीद तो यही लगाईं जा रही है की शाम होते तक पपार्टिया अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है ..