लाल जोड़े में आनी थी बहू, अर्थी पर घर पहुंची जेठ की लाश

लाल जोड़े में आनी थी बहू, अर्थी पर घर पहुंची जेठ की लाश

छोटा भाई चिकित्सक और बड़ा भाई कारोबारी। परिवार सपन्न है और इस सपन्न परिवार में एक और खुशी दस्तक देने वाली थी, लेकिन तभी अनहोनी हो गई। एक भीषण सड़क हादसे में चिकित्सक के बड़े भाई की दर्दनाक मौत हो गई। खुशियां दस्तक देने से पहले ही दरवाजे से लौट गईं। जहां बारात की तैयारियां हो रही थीं, उस दरवाजे पर मातम था। सजधज कर घर में बहू आने वाली थी, लेकिन जब सफेज लिबाज में भाई की अर्थी पहुंची तो कोहराम मच गया।

पंकज शर्मा (43 वर्ष) पुत्र हरीश चंद्र शर्मा निवासी ए-16 लाल बाग लोनी गाजियाबाद और जगत सिंह (40 वर्ष) पुत्र बुद्धि लाल सिंह निवासी जी-17/53 सेक्टर 16 रोहिणी, नई दिल्ली की सड़क हादसे में मौत हुई। हादसा सुबह करीब 3 बजे लालकुआं हाईवे पर दो किमी पर हुआ। घटना के वक्त मिस्त्री लाइन के पास हाईवे कट पर डंपर खराब हो गया था। इस दौरान पंतनगर की तरफ से लालकुआं आ रही पंकज की कार इस डंपर से जा ​भिड़ी। जोरदार टक्कर में पंकज और जगत की कार में ही फंस कर मौत हो गई। पंकज का चिकित्सक भाई अनुराग की 11 दिसंबर को शादी होनी है। शादी में शामिल कराने के लिए पंकज अपने बेटे को नैनीताल से लेने जा रहे थे।

उनका बेटा नैनीताल के प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ता है। मंगलवार सुबह करीब तीन बजे यह भीषण हादसे में पंकज शर्मा और उनके कारोबारी दोस्त की जान चली गई। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पंकज के परिजनों ने बताया कि शादी में शामिल होने के लिए पंकज के बेटे ने भी स्कूल से छुट्टी ली थी। उसने अपने पिता को बताया था कि उसने मंगलवार से छुट्टी ले ली। इस पर पंकज अपने दोस्त जितेंद्र के साथ उसे लेने नैनीताल के लिए निकले थे, लेकिन तो वह बेटे के पास पहुंच पाए और न ही अब छोटे भाई की शादी में शामिल हो पाएंगे।

शवों की पहचान होने के बाद जब पुलिस ने गाजियाबाद में पंकज के परिजनों से संपर्क किया तो सभी अनुराग की शादी की तैयारियों में जुटे थे। पुलिस ने जैसे ही हादसे की खबर दी परिवार में चीख-पुकार मच गई। मंगलवार दोपहर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। शाम जब शव घर पहुंचा तो हर ओर चीख-पुकार मच गई।