डीएम संदीप तिवारी ने की बड़ी कार्यवाई,शराब की 5 दुकानों के लाइसेंस किए निरस्त

डीएम संदीप तिवारी ने की बड़ी कार्यवाई,शराब की 5 दुकानों के लाइसेंस किए निरस्त

चमोली जिले में संचालित विदेशी मदिरा की 05 दुकानों से समय पर अधिभार जमा न कराने पर चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए है।इसमें गोपेश्वर, गैरसैंण, ग्वालदम, नंदप्रयाग और थराली में संचालित दुकानें शामिल है।डीएम की इस कार्यवाही से शराब

कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ हैं।जिलाधिकारी ने संबंधित दुकान संचालकों को अधिभार का बकाया धनराशि को 07 दिवस के भीतर राजकोष में जमा करने के आदेश भी जारी किए है। अवशेष राजस्व एवं पुर्नव्यवस्थापना के उपरांत राजस्व की यदि कोई क्षति होती है तो उक्त बकाया राजस्व के साथ साथ राजस्व क्षति की

भी वसूली भू-राजस्व की भांति किए जाने हेतु वसूली प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। आबकारी विभाग ने पूर्व में सभी दुकानों के अनुज्ञापियों को नोटिस भेजकर अधिभार जमा करने के लिए कहा था।इसके बाद भी अधिभार जमा नहीं होने पर जिलाधिकारी ने पांचो दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं।