रिपोर्टर- तनवीर अंसारी
सितारों के ग्राम सिसैया में एंटी नारकोटिंकस टास्क फोर्स की बड़ी छापेमारी।
सितारगंज के सिसैया में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशीले इंजेक्शनों व दवाइयों का पकड़ा जखीरा।
आरोपी से टीम कर रही कड़ी पूछताछ।
लंबे समय से पुलिस को नशा बेचने की मिल रही थी सूचना।
एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के निर्देश के बाद की गई है कार्रवाई।