

रिपोर्टर – पंकज सक्सेना
स्थान – हल्द्वानी

हल्द्वानी में पहुंचे पुलिस महानिदेशक जनता के साथ कर रहे थे जनसंवाद के अंदर लोक गायक दीपक सियाल को नहीं मिलने दिया अपनी बात करने के लिए आया था

दीपक सियोल अंदर मिलने से पुलिस ने जबरन रोका मामला है दीपक सियोल के आईडी को किसी ने हैक कर लिया पिछले 13 महीने से परेशान हो रहा था


अपनी रिपोर्ट लिखाने के लिए उसके अभी तक रिपोर्ट नहीं लिखी इसके चलते वह आज DGP से मिलने के लिए पहुंचा


जहां एक अपाहिज को जबरन पुलिस ने उठकर बाहर निकाल दिया जब किसी की संवाद नहीं सुना था तो डीजीपी क्यों ले रहे हैं जनता संवाद



