रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
स्थान: लोहाघाट
लोहाघाट में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश का पानी लोहाघाट के ट्रेजरी मोहल्ले में लोगों की घरों में घुस गया जिस कारण लोगों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा तथा उनके भवनो को खतरा पैदा हो गयाहै बुधवार को ट्रेजरी क्षेत्र की आक्रोशित महिलाएं पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंची
और अधिशासी अभियंता संजय चौहान का घिराव कर सड़कों में बंद पड़ी नालियों व कलमठो को खोलने की मांग की महिलाओं ने बताया पीडब्ल्यूडी की बंद पड़ी नालियों व कलमठो के कारण बरसात का पानी उनके घरों में घुस गया जिस कारण उनके भवनो को भारी खतरा पैदा हो गया
तथा उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है महिलाओं ने अधिशासी अभियंता से बंद पड़ी नालियों व कलमठो को खोलने की मांग की वहीं महिलाओं ने नाला निर्माण व समस्या के समाधान की मांग की मांग को लेकर लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी व एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट को ज्ञापन दिया
तथा समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी वहीं अधिशासी अभियंता संजय चौहान ने महिलाओं को जल्द बंद पड़े कलमठो व नालियों को खोलने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कई लोगों के द्वारा निज स्वार्थ के लिए विभाग के द्वारा बनाए गए कलमठो को बंद कर दिया है
तथा नालियों में कूड़ा डालकर नालियां बाधित की गई है जिस कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया उन्होंने कहा विभाग अब प्रशासनिक मदद लेकर बंद पडे कलमठो व नालियों को खोलेगा तथा ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ज्ञापन देने में ट्रेजरी क्षेत्र की समस्त महिलाएं मौजूद रही