स्थान _मझोला उधम सिंह नगर
रिपोर्ट-अशोक सरकार
मझोला से सितारगंज जाने बाला मार्ग मे बिरहनी ग्राम के बाग के पास कैलाश नदी के बाढ़ के पानी से रास्ता बाढ़ मे बह गया, 2 दिन के हुई बरसात के कारण यूपी उत्तराखंड को जोड़ने वाली सड़क को कैलाश नदी से आई बाढ़ ने रास्ते को लगभग 50 मी
दूरी तक बहा दिया जिसमें लोगों का आने-जाने का रास्ता पूर्ण रूप से बंद हो गया है जो रास्ता टूटा है वह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर है सितारगंज मार्ग को जाने के लिए कोई और रास्ता नहीं है मझोला से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी
पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा स्थित जहाँ रास्ता टुटा है मझोला से सितारगंज जाने वाले मार्ग में पड़ने वाले गांव बिरहनी, कटैया पंडरी, पंडरी कटैया भरापचपेड़ा, हरदासपुर, कोलारा, देवहा, बेलपुखरा, दांडी फार्म एवं उत्तराखंड के भी कुछ
ग्राम के लोग इस मार्ग से सितारगंज, किच्छा, रुद्रपुर बरेली जाते हैं वही स्थानीय लोगों ने मार्ग सुचारु करने के लिए जल्द से जल्द निर्माण कार्य सुचारु करने के लिए प्रशासन से मांग की, वही सहायक अभियंता आजेंद्र जोशी का कहना है कि अभी पानी का बहाव बहुत तेज होने के कारण रास्ते का कार्य बाधित है अभी डायवर्जन का कार्य किया जा रहा है बाकी निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा किया जाएगा