स्वाला में एनएच न खुलने से गुस्साए भीम आर्मी कार्यकर्ताओं व यात्रियों का प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

स्वाला में एनएच न खुलने से गुस्साए भीम आर्मी कार्यकर्ताओं व यात्रियों का प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

स्थान: चंपावत
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

स्वाला में जिले की लाइफ लाइन माने जाने वाला टनकपुर पिथौरागढ़ एनएच पिछले तीन दिनों से बंद चल रहा है शनिवार को भी एनएच में स्वाला के पास बड़ी संख्या में यात्री व भीम आर्मी के कार्यकर्ता दिन भर सड़क खुलने का इंतजार करते रहे शाम

चार बजे पुलिस के द्वारा यात्रियों को वापस टनकपुर लौटने को कहा गया जिससे भीम आर्मी कार्यकर्ता व फंसे हुए यात्री भड़क गए भीम आर्मी कार्यकर्ताओं व फंसे हुए यात्रियों ने आक्रोश जताते हुए भीम आर्मी नेता गोविंद बौद्ध के नेतृत्व में एनएच खोलने

की मांग को लेकर मुख्यमंत्री धामी व चंपावत प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए एनएच में जोरदार प्रदर्शन किया वही भीम आर्मी के गोविंद बौद्ध ने कहा तीन दिन से यात्री यहां भूखे प्यासे फंसे हुए हैं जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग

व गरीब लोग है और प्रशासन के द्वारा आज भी एनएच को नहीं खोला गया तथा यात्रियो से शाम के चार बजे पुलिस के द्वारा टनकपुर लौटने को कहा जा रहा है जो काफी गंभीर मामला है उन्होंने कहा एनएच की मशीनों में तेल तक नहीं है साथ ही

उन्होंने प्रशासन से एनएच में फंसे यात्रियों के रहने खाने की व्यवस्था करने और रात भर में एनएच खोलने की मांग की है साथ ही चेतावनी देते हुए कहा अगर रात भर में एनएच नहीं खोला गया और यात्रियों की व्यवस्था नहीं की गई तो कल सुबह वह सभी यात्रियों व भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के साथ एनएच मे धरने में बैठ जाएंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी चंपावत जिला प्रशासन की होगी वहीं एनएच में फंसने से यात्री काफी परेशान नजर आए