नैनीताल : रामनगर के नजदीक चुकुम गांव तक फिर पहुंची उफनती नदी, खतरा मंडराया

नैनीताल : रामनगर के नजदीक चुकुम गांव तक फिर पहुंची उफनती नदी, खतरा मंडराया

नैनीताल

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर से 20 किमी दूर चुकुम गांव पर एक बार फिर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।

आज सुबह लगातार बारिश से उफनाई नदी गांव क सीमाओं को तोड़ने लगी है।

नदी में घास चरने गए कुछ पशु टापु में फंस गए हैं। यह गांव नदी के बिल्कुल निकट बसा है सन 2021 में यहां 25 घर बह गए थे।