हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-भारी बारिश से 21 मार्ग बंद, हल्द्वानी में 138 एमएम बारिश रिकॉर्ड

हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-भारी बारिश से 21 मार्ग बंद, हल्द्वानी में 138 एमएम बारिश रिकॉर्ड

हल्द्वानी

जिले में पिछले 24 घंटे में हुई मूसलाधार बारिश से तीन राज्य मार्ग दो जिला मार्ग सहित 21 रास्ते बंद हैं। 
 हल्द्वानी
 में पिछले 24 घंटे में 138 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है इसके अलावा जिले के अन्य इलाकों में भी रात भर

मूसलाधार बारिश रही और वर्तमान समय में भी बरसात जारी है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक तल्ली सेठी-बेतालघाट – रामनगर,भुजान-बेतालघाट, रामनगर-भंण्डारपानी, गर्जिया-बेतालघाट, काण्डा-डौन परैवा-अमगढ़ी,

अमगढ़ी-पाटकोट मोटर मार्गे,काण्डा-डोमास फफडिया, पाण्डेगॉव-रानीकोटा,देवीपुरा-सौड,फतेहपुर-पीपल अडिया, पदमपुरी-बबियाड, फतेहपुर-बेल मोटर मार्ग, बिनकोट-चन्द्रकोट,लोहाली-थुवाब्लाक, नौना-ब्यासी,रोपा मोटर मार्ग, कोटाबाग-देवीपुरा मोटर मार्ग सहित 21 मोटर मार्ग पूरी तरह बंद है। जिनको खुलवाने का काम जेसीबी से चल रहा है। नीचे देखिए बंद मार्गों की पूरी सूची…