हल्द्वानी में गणेश महोत्सव की धूम पटेल चौक सहित कई स्थानों में हो रहा है श्री गणेश महोत्सव

हल्द्वानी में गणेश महोत्सव की धूम पटेल चौक सहित कई स्थानों में हो रहा है श्री गणेश महोत्सव

संजय जोशी

मूर्ति स्थापना शोभा यात्रा तथा श्री गणेश भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के साथ गणेश महोत्सव शुरू हो गया।


पटेल चौक ,रामलीला मैदान सहित विभिन्न स्थानों में श्री गणेश महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ।

पटेल चौक के संरक्षक कमल बोरा तथा अध्यक्ष संजय पाटिल ने बताया आज से आरती व भजन संध्या के कार्यक्रम आयोजित

किये जायेंगे। भजन संध्या में वृंदावन से पूजा ब्रजवासी , गाजियाबाद से निर्मला शर्मा, बरेली से डीकेराजा , बुलंदशहर से लविन गुप्ता , रुद्रपुर से मुकेश दीक्षित सुंदर भजनों की प्रस्तुति देंगे ।


कार्यक्रम में तुषार जाधव, सचिन सावंत , रमेश माने, अमोल पाटिल , भोजराज वर्मा, संजय सिंह राजपूत आदि सहयोग दे रहे हैं।