SSP NAINITAL के निर्देश पर अपराधों को रोकने हेतु SP CITY ने सुरक्षा के दृष्टिगत बैंकों में चलाया चैकिंग अभियान, दिए निर्देश

SSP NAINITAL के निर्देश पर अपराधों को रोकने हेतु SP CITY ने सुरक्षा के दृष्टिगत बैंकों में चलाया चैकिंग अभियान, दिए निर्देश

हल्द्वानी

श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल अपराधों को रोकने के लिए शहर के विभिन्न बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था की जांच करना और अपराधों को रोकने के उद्देश्य से चैकिंग अभियान चलाया।


चैकिंग अभियान के दौरान SP CITY श्री प्रकाश चन्द्र द्वारा पुलिस टीम के साथ भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक

ऑफ़ बड़ोदा आदि बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की सीसीटीवी कैमरों

, सुरक्षा गार्डों का निरीक्षण, कर्मचारियों के सत्यापन, एमरजेंसी अलार्म आदि का निरीक्षण किया गया।

 बैंक कर्मचारियों को सुरक्षा निर्देश दिए गए, अपराधों के खिलाफ जागरूक किया गया। नजदीकी पुलिस स्टेशन, पुलिस अधिकारी एवं डायल 112 को बैंक के अंदर बाहर चस्पा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे इमरजेंसी पडने पर तत्काल मदद के लिए कॉल की जा सके।
 बैंक अधिकारी एवं कर्मचारियों से वार्ता कर कहा कि अपराधों को रोकने के लिए हमें हर संभव कदम उठाना होगा। बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है।
   इसके अतिरिक्त जनपद के सभी थाना प्रभारी द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत बैंकों की सुरक्षा का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।