
गणपति बैंक्विट हॉल जगदंबानगर

आज विश्व हिंदू परिषद द्वारा स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम गणपति बैंक्विट हॉल जगदंबानगर, में हुआ जहां सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भागीदारी करी। वक्ताओं ने हिंदू समाज को अलग अलग प्रकार के शत्रु प्रयोजित षड्यंत्रों से

सावधान किया और अनेको समास्याओं के समाधान भी बताए। मुख्य वक्ता संघ के वरिष्ठ प्रचारक स्नेह पाल जी रहे। कार्यक्रम के पश्चात एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया इस रैली में लगभग 700 दुपहिया वाहन, 50 चौपहिया वाहन, म्यूजिक

सिस्टम एवं झांकियां रही। यह कार्यक्रम गणपति बैंकट हॉल से प्रारंभ होकर जगदंबा नगर होते हुए नैनीताल रोड से लटूरिया बाबा आश्रम, फिर रामपुर रोड से नीलकंठ हॉस्पिटल होते हुए क्रियाशाला से मुखानी चौराहा और फिर पुनः गणपति बैंक्विट हॉल में पहुंची जहां प्रसादी वितरण के पश्चात कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई

