253 चिन्हित राज्य आंदोलन कारियों को परिचय पत्र न मिलने पर किया 2 दिवसीय तहसील में धरना।

253 चिन्हित राज्य आंदोलन कारियों को परिचय पत्र न मिलने पर किया 2 दिवसीय तहसील में धरना।

स्थान= खटीमा ऊधम सिंह नगर

रिपोर्ट= अशोक सरकार

खबर जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से है जहां खटीमा के राज्य आंदोलनकारीयों नेबलिया तहसील का घेराव किया ।

गौरतलब है कि खटीमा तहसील स्तर पर चिन्हित कर परिचय पत्र दिलाए जाने को लेकर धरना दिया। जबकि जिलाधिकारी की

अध्यक्षता मे गहित जिला चिन्हीकरण समिति के द्वारा 950 व्यक्तियो की सूची प्रेषित की गई थी, जिसमे से मात्र 708 का चिन्हीकरण कर बाकी 242 व्यक्तियो को छोड़ दिया गया

जबकि छोड़ने का कोई ठोस कारण नही था क्योकि चिन्हित एवं चिन्हीकरण से वंचित सभी की जाँच रिर्पोट एक सामान थी।
हालांकि जाँच रिर्पोट एक सामान होने की पुष्टि तीन उपजिलाधिकारी, एक जिलाधिकारी एवं आयुक्त कुमायु मण्डल द्वारा दी

गयी है कि चिन्हित एवं वंचित राज्य आन्दोलनकारियो की जाँच रिर्पोट पर अलग-2 निर्णय क्यो लिये गये क्यो प्रार्थीगणो के साथ अन्याय किया गया हे। जिसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं मौके पर पहुंचे छेत्रीय विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने उन लोगों

को सांत्वना देते हुए कहा कि आने वाली 1 सितंबर को माननीय मुख्यमंत्री जी से बात करेंगे। वहीं बिशन सिंह भंडारी वंचित राज्य आंदोलनकारी ने कहा यदि हमारी सुनवाई न होती है तो आगे 15 दिन के बाद हम आमरण अनशन पर बैठने पर मजबूर होंगे।