स्थान: लोहाघाट ( चंपावत)
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
शुक्रवार को केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा अपने चंपावत भ्रमण के दौरान लोहाघाट पहुंचे जहां उन्होंने राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट के वार्षिकोत्सव समारोह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया इस दौरान मंत्री टम्टा के द्वारा
रा0महाविद्यालय की पुस्तक प्रज्ञा का विमोचन किया इस दौरान महाविद्यालय परिवार के द्वारा केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर संगीता गुप्ता की अध्यक्षता व डॉक्टर कमलेश शक्टा के संचालन में हुए कार्यक्रम में
प्राचार्य संगीता गुप्ता ने महाविद्यालय की उपलब्धियां पर प्रकाश डाला और महाविद्यालय की समस्या को मंत्री के सामने रखा
केंद्रीय मंत्री अजय टमटा ने अपने उद्बबोधन में कहा महाविद्यालय लोहाघाट की उपलब्धियां शानदार रही है और महाविद्यालय का नाम युग पुरुष स्वामी विवेकानंद के नाम से रखा गया है यहां से पड़े छात्र आज ऊचे मुकामों में है।उन्होंने कहा महाविद्यालय
की जो भी समस्याएं हैं उसे अवश्य दूर किया जाएगा फिर वार्षिकोत्सव में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा एक से
बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनकी मंत्री के द्वारा सराहना की गई कार्यक्रम के अंत में मंत्री टम्टा के द्वारा महाविद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इसके अलावा ग्राम सभा चौड़ी राय में
निर्मित शहीद स्मारक का उद्घाटन करते हुए उन्होंने शहीदों को याद किया इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ,भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा, महामंत्री मुकेश कलेखुरिया, गोविंद वर्मा राजू गड़कोटी, गोपू सामंत, सतीश पांडे ,मोहित पाठक ,निर्मला अधिकारी, हेमा जोशी ,सचिन जोशी, अजय बिष्ट, गिरीश कुवर, प्रकाश राय, बलवंत गिरी,डॉ प्रकाश लखेड़ा ,डॉक्टर स्वाति बिष्ट ,डॉ अर्चना त्रिपाठी, डॉ स्वाति जोशी, छात्र संघ अध्यक्ष ऋतिक ढेक ,एबीवीपी प्रदेश सह मंत्री विवेक पुजारी सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ व छात्र छात्राएं मौजूद रहे