गुलदार के ट्रैप होने के बाद भी रिखणीखाल के गुलदार प्रभावित क्षेत्र में सक्रिय रहेगी वन विभाग की टीम: डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध

गुलदार के ट्रैप होने के बाद भी रिखणीखाल के गुलदार प्रभावित क्षेत्र में सक्रिय रहेगी वन विभाग की टीम: डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध

टॉप। पोड़ी
रिपोर्ट। जय ममगाई

पौड़ी जिले के लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत कॉर्बेट रिजर्व से महज 9 किलोमीटर के एरियल डिस्टेंस में आने वाले रखणीखाल ब्लॉक के गुलदार प्रभावित क्षेत्र में वन विभाग की गस्त जारी रहेगी।

हालांकि 26 अगस्त को इस गुलदार प्रभावित क्षेत्र में एक गुलदार के ट्रैप हो जाने के बाद उसे पोखड़ा रेंज भेज दिया गया है। लेकिन अभी भी वन विभाग की गस्त जारी है बताया कि जब तक प्रभावित क्षेत्र में सामान्य स्थिति नहीं हो जाती या गुलदारों का

देखा जाना बंद नहीं होता है तब तक वन विभाग के वनकर्मी अपनी गस्त लगातार इस क्षेत्र में बनाए रखेंगे। प्रभागीय वनाधिकारी स्वप्निल अनिरुद्ध ने कहा कि ग्रामीणों को भी गुलदार की उपस्थिति को लेकर सजग रहना चाहिए। अकेले जंगल की सीमा में

प्रवेश करने व देर रात घर से बाहर निकलने में परहेज करना चाहिए। प्रभागीय वनाधिकारी स्वप्निल अनिरुद्ध ने कहा कि वन विभाग का प्रयास रहता है की कोई भी ऐसे गुलदार को ट्रेप व शूट करने से बचा जाए जिस पर आदमखोर होने का शक ना हो।

इसीलिए वन विभाग की टीम लगातार इस क्षेत्र में अभी भी बनी हुई है। वही मामले को लेकर क्षेत्र वासियों ने देवियोखाल तिराहे पर धरना प्रदर्शन कर क्षेत्र वासियों को गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई। इस दौरान ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा और पहाड़ी क्षेत्रों को लेकर अधिनियम में बदलाव करते हुए ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। इस दौरान पाणीसैंण, रिखणीखाल तथा देवियोखाल में व्यापारिक प्रतिष्ठान विरोध स्वरूप बंद रहे।