हल्द्वानी
हल्द्वानी कोतवाली थाना क्षेत्र में अश्लील हरकत कर मासूम बच्ची के पीछे दौड़ने वाले आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में 250 सीसीटीवी खंगाल चुकी है।
कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र निवासी कक्षा दो की छात्रा रविवार दोपहर करीब दो बजे घर से सामान खरीदने से निकली थी। सामान लेकर घर लौटने के दौरान एक मनचले युवक ने मासूम का पीछा शुरू कर दिया। युवक जैसे ही मुख्य मार्ग से गली में पहुंचा तो
वह अश्लील हरकत करने लगा। बच्ची उसे देख घबरा गई और दौड़कर घर के अंदर घुस गई। रात करीब नौ बजे बच्ची के पिता कोतवाली पुलिस के पास पहुंचे और मौखिक शिकायत की। रविवार सुबह तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर लिया है। चार टीमों को लगाया गया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा