
रिपोर्ट राजू सहगल।
लोकेशन, किच्छा

उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय पर नर्स के रेप के बाद हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के बाद विरोध प्रदर्शन का दौर लगातार जारी है। पुलिस प्रशासन द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने तथा एसएसपी द्वारा

मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किए जाने के बाद भी रोष थमता नजर नहीं आ रहा है। किच्छा में दर्जनों युवाओं ने पोस्टर बैनर के साथ किच्छा के मुख्य बाजार में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे युवाओं एवं महिलाओं ने

पीड़िता को न्याय देने, दोषी को फांसी देने, नर्स हत्याकांड की सीबीआई जांच करने की मांग करते हुए नारेबाजी की।

नगर के मुख्य बाजार में जुलूस निकालने के बाद प्रदर्शन कर रहे युवा एवं नर्सों ने नगर के दीनदयाल चौक पर सड़क के बीच बैठकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान रुद्रपुर से मृतका के परिजन भी किच्छा पहुंच गए और प्रशासन पर तमाम गंभीर

आरोप लगाए। मृतका के पिता ने कहा कि वह रुद्रपुर पुलिस और एसआईटी जांच से संतुष्ट नहीं है और जब तक पूरे मामले की सीबीआई जांच नहीं कराई जाएगी, उनका विरोध जारी रहेगा। किच्छा के दीनदयाल चौक पर युवाओं ने सैकड़ो कैंडल जलाकर

महिलाओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया। उनका कहना था कि उत्तराखंड सहित देश भर में महिला अत्याचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं तथा घटनाओं पर रोक लगाने के लिए दोषियों को तुरंत फांसी देकर कानून का डर अपराधियों में कायम करना होगा

