

रानीखेत

नगर में विगत वर्षों की भाँति श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुवअवसर पर सभी झाँकियो की अपनी अलग ही विशेषता रही है. इस वर्ष भी इस परम्परा को जीवित रखने के लिए श्री शिव मन्दिर धर्मशाला समिति एंव आयोजको द्वारा श्री शिव मन्दिर सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निर्णय लिया गया की उत्कृष्ट एंव सजीव झाँकियो को आकर्षक पुरस्कारो द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा व गत वर्षों की तरह नगद धनराशि भी प्रदान की जायेगी।

सदर बाजार में बनने वाली झाँकियों को प्रदीप गुप्ता द्वारा जन्माष्टमी प्रतियोगिता के नियमो के अनुसार नगद पुरस्कार दिये जायेंगे। श्री शिव मन्दिर परिसर में समिति द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव 26 अगस्त 2024 को मनाया जायेगा एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी झॉकियों का आयोजन नगर के विभिन्न स्थानों में 27 अगस्त मंगलवार 2024 से 29 अगस्त 2024 गुरुवार तक किया जाएगा ।

जन्माष्टमी डोला 30 अगस्त शुक्रवार को दोपहर 01 बजे श्री शिव मन्दिर से प्रारम्भ होकर केमू स्टेशन से रोडवेज स्टेशन व जरूरी बाजार होते हुए श्री शिव मन्दिर में ही सम्पन्न होगा। डोला उठाने वाले क्लबो को समिति द्वारा अतिरिक्त अंक दिये जायेगे । दीपक खण्डेलवाल व अजय शर्मा सदर बाजार रानीखेत द्वारा प्रति वर्ष की तरह आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेगे।
समिति ने सभी प्रतियोगियो से अनुरोध किया है कि वह अपना पंजीकरण शिव मन्दिर कार्यालय मे दिनाँक 26 अगस्त 2024 तक अवश्य करा ले। बैठक की अध्यक्षता जगदीश अग्रवाल जी द्वारा की गयी. व संचालन अगस्त लाल साह द्वारा किया गया। बैठक में कैलाश चन्द्र पाण्डे, अतुल अग्रवाल,, प्रदीप गुप्ता, अनूप अग्रवाल, अनिल मो. मुकेश साह, किरन लाल साह, ललित नेगी, मोहन बिष्ट, गौरव भट्ट, चन्द्रादत्त बेलवाल, भिषेक काण्डपाल, पीयूष साह, रमेश अधिकारी, बालम राणा आदि सदस्य मौजूद रहे
।

