तहसील दिवस में 34 शिकायतें हुई दर्ज, 11 का मौके पर निस्तारण
रिपोर्ट। जय ममगाई
लोकेशन। पोड़ी
जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान के निर्देशन पर उपजिलाधिकारी यमकेश्वर चतर सिंह चौहान की अध्यक्षता में तहसील मुख्यालय यमकेश्वर में तहसील दिवस आयोजित किया गया।
तहसील दिवस में लिखित व मौखिक रूप से 34 शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया व अन्य शिकायतें संबंधित विभागों को प्रेषित की गई है।
तहसील दिवस में अधिकतर शिकायतें पेयजल, मोटर मार्ग, आपदा से हुए नुकसान, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की रही। इस दौरान शिकायतकर्ता हरीश चंद्र ने ग्राम ठांकर में पानी की निकासी,
विनोद सिंह डबराल ने यमकेश्वर क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाने, सुबोध चंद्र ने सड़कों की मरम्मत, ग्राम प्रधान सीला उर्मिला बडोला ने कांडी-सीला मार्ग को सुचारू करने की समस्या रखी। इसके अलावा अन्य लोगों ने भी अपनी-अपनी क्षेत्र की समस्याओं से उपजिलाधिकारी को अवगत कराया