
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
स्थान:चंपावत
सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर चंपावत जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा इस अवसर पर जिले के रिषेश्वर, बालेश्वर, मानेश्वर, कांटेश्वर, हरेश्वर ,डिप्टेश्वर, रामेश्वर, पंचेश्वर, महारुद्रेश्वर सहित विभिन्न शिव मंदिरों में भक्तों द्वारा दूध , घृत, बेलपत्र के साथ जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की ।

चंपावत जिले में भगवान शिव के सप्त स्वरूप मन्दिर होने के कारण सावन के महीने में इन स्थानों में पूजा करने का खासा महत्व है ।

सावन के पहले सोमवार को लोहाघाट के रिश्वेश्वर महादेव मंदिर में मन्दिर में पूजा अर्चना करने आई हिमांशी बताती है कि सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना से सांसारिक सुख तो मिलते ही साथ ही आत्म शांति भी मिलती है

सावन का महीना देवाधिदेव महादेव का पवित्र महीना होता है इस महीने में शिव मंदिरों में जल मात्र चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है । वहीं क्षेत्र के पंडित चंद्रकांत बताते है

कि सावन के सोमवार के व्रत का अपना अलग ही महत्व है सावन के सोमवार के व्रत से पुण्य फल के साथ ही सन्तानप्राप्ति,

धनधान्य व बैभव भी प्राप्त होता है । वहीं लोगों की तरह ब्राह्मणों के माध्यम से क्षेत्र व घर में सुख शांति के लिए पाठ पढ़वाए गए

