सैकड़ो लोगों ने नम आंखों से दी शहीद हवलदार दयाल को अंतिम विदाई मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख

सैकड़ो लोगों ने नम आंखों से दी शहीद हवलदार दयाल को अंतिम विदाई मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

स्थान:लोहाघाट

बीते 19 जुलाई को भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा भुज (गुजरात) में पेट्रोलिंग के दौरान अत्यधिक गर्मी और डिहाइड्रेशन की चपेट में आने से लोहाघाट के मल्ला पाटन निवासी बीएसएफ के हवलदार दयाल राम शहीद हो गए थे

सोमवार को बीएसएफ के जवान शहीद के पार्थिव शरीर को पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ उनके आवास पर लाए जब तिरंगे में लिपटा हुआ शहीद का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा घर में चीख पुकार मच गई उनकी पत्नी , तीनो बच्चों व परिजनों सहित सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था

क्षेत्र के सैकड़ो लोग ,पुलिस, आइटीबीपी ,बीएसएफ के जवान तथा तहसीलदार लोहाघाट सहित कई अधिकारी उनके आवास में पहुंचे जहां बीएसएफ के जवानों ने शहीद को सलामी दी वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हवलदार दयाल राम के शहीद होने पर दुख जताते हुए कहा शहीद अमर होते हैं

भगवान शहीद के परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें सलामी देने के बाद शहीद के घर से शहीद की अंतिम यात्रा लोहाघाट के रिशेश्वर घाट पहुंची इस दौरान अंतिम यात्रा में शामिल सैकड़ो लोग जब तक सूरज चांद रहेगा दयाल तेरा नाम रहेगा व भारत मां के जयकारे लगा रहे थे

वहीं घाट में बीएसएफ के कमांडेंट एमके नेगी ,आइटीबीपी लोहाघाट के कमांडेंट डीपीएस रावत ,तहसीलदार जगदीश नेगी एसएचओ अशोक कुमार सहित कई अधिकारियों व लोगों ने शहीद के शरीर में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने शहीद के सम्मान में हवा में गोली दागकर अपने साथी को अंतिम विदाई

उसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को उनके बड़े भाई दीवान विश्वकर्मा व नवीन विश्वकर्मा ने मुखाग्नि दी इस दौरान बीएसएफ के कमांडेंट एम के नेगी ने शहीद के भाइयों को तिरंगा सोपा इस दौरान सभी की आंखों में आंसू थे

वही बीएसएफ कमांडेंट एम के नेगी ने कहा बीएसएफ परिवार शहीद के परिवार के साथ हर सुख दुख में खड़ा है उन्हें गर्व है हवलदार दयाल राम अपना कर्तव्य निभाते हुए देश के लिए शहीद हुए

शहीद की अंतिम यात्रा में सचिन जोशी, विधायक प्रतिनिधी चांद बोहरा,रीता गहतोड़ी ,विक्की ओली, प्रकाश दोनों बोहरा, एसएसआई चेतन रावत, सुभाष विश्वकर्मा ,अमित कुमार राजू भैया सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए