बच्चों सहित खंडहर में रहने को मजबूर महिला को अब अटल आवास सहित अन्य योजनाओं का मिलेगा लाभ एसडीएम लोहाघाट ने लिया संज्ञान

बच्चों सहित खंडहर में रहने को मजबूर महिला को अब अटल आवास सहित अन्य योजनाओं का मिलेगा लाभ एसडीएम लोहाघाट ने लिया संज्ञान

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

स्थान: लोहाघाट

बाराकोट ब्लॉक के तल्ला बापरु गांव में अपने बच्चों के साथ खंडहर में रहने को मजबूर अनुसूचित जाति की विधवा महिला रेवती देवी की समस्या का एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने संज्ञान लिया है

एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने बताया रेवती देवी काफी जीर्ण सीर्ण भवन में अपने बच्चो के साथ रहती है तथा उन्हें सरकारी योजनाओ का लाभ नहीं मिल रहा था मामले की जानकारी उनके संज्ञान में आई है एसडीएम ने बताया महिला के लिए अटल आवास योजना में आवेदन करने के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया

इसके अलावा विधवा पेंशन के लिए समाज कल्याण विभाग को निर्देशित करने के साथ-साथ पारिवारिक लाभ योजना और उनके छोटे बच्चों के लिए जिला स्पॉन्सर योजना के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया तथा सभी योजनाओ में कार्य चल रहा है

एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया महिला पहले टनकपुर रहती थी जो कि बाद में अपने गांव मल्ला बापरु में रहने लगी जिस कारण मामला किसी के संज्ञान में नहीं था मामला संज्ञान में आते ही उनके द्वारा सभी सरकारी विभागों को महिला व उनके बच्चों को योजना का लाभ देने के लिए निर्देशित किया गया

वहीं एसडीएम रिंकू बिष्ट ने कहा क्षेत्र में ऐसे पात्र व्यक्ति जिन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है वह उनसे संपर्क कर सकते हैं मालूम हो विधवा रेवती देवी के मामले को क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता उमेश बिष्ट ने प्रमुखता से उठाया था

जिसका एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट तत्काल संज्ञान लिया जिससे जल्द महिला की समस्या का समाधान हो जाएगा मालूम महिला रोड़ी तोड़कर व मजदूरी कर अपने तीन बच्चों का पालन पोषण करती हैं

वहीं उमेश बिष्ट,रेवती देवी, मयंक ओली व ग्रामीणों ने समस्या का संज्ञान लेने के लिए एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट को धन्यवाद दिया है