
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
स्थान:लोहाघाट
चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के लधीया घाटी क्षेत्र के ग्राम पंचायत साल ,माछियाड व चौड़ापिता में पिछले दिनों बादल फटने से भारी तबाही हुई थी

आपदा से क्षेत्र में कई पैदल पुलिया ,घराट, रास्ते, पेयजल योजनाएं व खेत खलिहान बह गए थे आपदा में ग्रामीणों को भारी नुकसान पहुंचा था

आपदा का संज्ञान लेते हुए लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने आज आपदा ग्रस्त क्षेत्र मे पहुँचकर मूसलाधार बारिश से हुए नुक़सान का जायज़ा लिया साथ ही आपदा पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

तथा मौके से ही अधिकारियों को जल्द से जल्द आपदा का आकलन कर ग्रामीणों को मुआवजा देने के निर्देश दिए विधायक अधिकारी ने कहा इस दुख की घड़ी में वह अपनी जनता के साथ खड़े हैं

उन्होंने कहा जल्द मुख्यमंत्री से भी आपदा के मानको में बदलाव करने की मांग की जाएगी वही ग्रामीणों के द्वारा विधायक अधिकारी को क्षेत्र में हुए

भारी नुकसान की जानकारी दी मालूम हो बादल फटने से इन क्षेत्रों में भारी तबाही हुई थी निरीक्षण के बाद विधायक अधिकारी के द्वारा माँ शीला देवी के दर्शन कर माँ से क्षेत्र में सुख शांति की प्रार्थना की गई

