
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
स्थान:लोहाघाट
बीते 24 मार्च को मरोड़ाखान निवासी जगदीश चंद्र जोशी और रायकोट कुवर निवासी कृष्ण कुमार के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई

जिस पर जगदीश चंद्र जोशी के द्वारा कृष्ण कुमार को रेगरू सड़क से 200 मीटर गहरी खाई में धक्का दे दिया गया तथा ऊपर से बड़े-बड़े पत्थर गए जिससे कृष्ण कुमार को काफी गंभीर चोटें लगी परिजनों की तहरीर पर लोहाघाट पुलिस द्वारा जगदीश चंद्र जोशी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा आईपीसी 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया

लेकिन घटना के चार महीने बीत जाने के बाद भी लोहाघाट पुलिस के द्वारा आरोपियों गिरफ्तारी नहीं की गई जबकि परिजन कई बार पुलिस से गुहार लगा चुके हैं

शनिवार को पीड़ित की पत्नी सुनीता देवी, भाई प्रकाश कुमार ,मां पार्वती देवी व दो बच्चों ने लोहाघाट पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की तथा पुलिस पर आरोपी को बचाने के आरोप लगाए उसके बाद चंपावत जाकर एसपी अजय गणपति से मुलाकात कर आरोपी की जल्द गिरफ्तार की मांग करते हुए

एसपी को ज्ञापन दिया गिरफ्तारी न होने पर एसपी कार्यालय में धरने में बैठने की चेतावनी दी वही पीड़ित की पत्नी सुनीता देवी ने कहा परिवार में उनके पति ही कमाने वाले थे जो कि अब बिस्तर में पड़े हैं अब उनके सामने परिवार चलाना काफी मुश्किल हो रहा है उन्होंने कहा आरोपी खुलेआम घूम रहा है

पर पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही है पुलिस अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों का शोषण कर रही है उन्होनें मुख्यमंत्री,पुलिस महानिदेशक,कुमाऊं कमिश्नर व डीएम चंपावत से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है पीड़ित के भाई प्रकाश कुमार ने बताया एसपी चंपावत के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया दिया है

अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं होगी तो पीड़ित परिवार एसपी कार्यालय में धरने में बैठ जाएगा कुल मिलाकर इस मामले में पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है वहीं छोटे-छोटे बच्चे भी अपने पिता को घायल करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं
