बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत इनाम जीतने वालों के चेहरे खिलेकैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विजेताओं को दिए पुरस्कार।

बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत इनाम जीतने वालों के चेहरे खिलेकैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विजेताओं को दिए पुरस्कार।

लोकेशन ऋषिकेश

संवाददाता- सागर रस्तोगी

ड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत इनाम जीतने वालों का आज चेहरा मुस्कुराता हुआ दिखाई दिया। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने हाथों से इनाम पाने वाले विजेताओं को पुरस्कार दिया। सामान की खरीददारी करते समय बिल लेने पर उन्होंने हर्ष जताते हुए इसे लोगों की जागरूकता बताया।


दरअसल आज राज्य कर विभाग कार्यालय में बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत विजेताओं को पुरस्कार देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब से इस योजना का शुभारंभ किया गया है तब से सरकारी खजाने में वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि 01 सितम्बर 2022 से 31 मार्च, 2024 तक कुल 86,905 उपभोक्ता योजना के तहत

पंजीकृत हुये हैं। जिनके द्वारा 6,39,057 बिल अपलोड किये गये हैं। जिनका कुल मूल्य 269.50 करोड़ है। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि योजना को लेकर जनता में असीम उत्साह है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य द्वारा 8297 करोड़ रुपए का जीएसटी

अर्जित हुआ है। जो बीते वित्तीय वर्ष के सापेक्ष लगभग 13 प्रतिशत अधिक है। मौके पर कैबिनेट मंत्री ने अपने हाथों से इनाम जीतने वालों को पुरस्कार वितरित किए।