प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल में व्यापारियों की समस्याओं पर हुई चर्चा ,एकजुटता पद दिया जोर

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल में व्यापारियों की समस्याओं पर हुई चर्चा ,एकजुटता पद दिया जोर

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट -संजय जोशी

स्थान – रानीखेत

यहाँ प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की जिला इकाई के तत्वाधान में जिला कार्यकारिणी की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न व्यापारिक समस्याओं तथा भविष्य की रणनीति पर चर्चा हुई

तथा और अधिक एकजुटता से कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रकाश मिश्रा, जिला प्रभारी किशन गुरूरानी, ऋषि मंगगई, जिलाध्यक्ष मोहन नेगी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलित कर किया गया। जिसके पश्चात वन्दना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

विवेकानन्द विद्या मन्दिर की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्रतिभाग करने वाली सभी छात्राओं को वयापार मंडल की ओर से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा द्वारा व्यापारिक एकता पर बल दिया गया। उन्होनें कहा कि प्रदेश स्तर पर संगठन में 2 लाख से अधिक व्यापारी जुड़े हुए हैं। ऐसे में व्यापारियों की समस्याओं को यदि सरकार द्वारा अनदेखा किया गया तो प्रदेश स्तर पर एक बड़ा आन्दोलन किया जायेगा। उन्हानें आनलाईन व्यापार में कम्पनियों द्वारा होलसेल डीलरों तथा आन-लाइन विक्रेताओं को अलग अलग रेट में माल दिये जाने पर नाराजगी जताई।

कहा कि महंगा माल मिलने के कारण आम व्यापारी आनलाईन कम्पनियों का समाना नहीं कर पा रहा है। व्यापारियों का बीमा, विभिन्न आपदाओं में तथा सरकारी नितीयों के कारण व्यापारियों को होने वाली क्षति पर मुआवजा दिये जाने की मांग की गई।जिलाध्यक्ष मोहन नेगी ने प्रदेश पदाधिकारियों के समक्ष क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को रखा। तथा रानीखेत क्षेत्र के व्यापार को उठाने के लिए प्रदेश संगठन से रानीखेत को जिला एवं नगर पालिका घोषित करवाने हेतु मुख्यमंत्री पर दबाव बनाने की मांग की। उन्होनें कहा कि अंग्रेजों के समय से रानीखेत को रेल लाइन से रामनगर तक जोड़ने की प्रक्रिया चल रही थी, जिसे अब तुरन्त धरातल में उतारने की जरूरत है

ताकि इस पूरे क्षेत्र में विकास हो सके।कार्यक्रम में गढ़वाल मण्डल के प्रभारी सुरेश बिष्ट, रानीखेत जिला प्रभारी किशन गुरूरानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष रानीखेत मनीष चैधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष चिलियानौला कमलेश बोरा, व्यापार मंडल अध्यक्ष कुवांली हेम पाण्डेय, नेहा माहरा, जगदीश अग्रवाल सहित कई लोगों ने व्यापारिक हितों को लेकर अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राजेन्द्र पाण्डेय द्वारा किया गया ।बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।