अल्मोड़ा पुलिस की बड़ी सफलता , गौवंश काटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार,एसएसपी ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को किया पुरस्कृत

अल्मोड़ा पुलिस की बड़ी सफलता , गौवंश काटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार,एसएसपी ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को किया पुरस्कृत

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट -संजय जोशी

स्थान – अल्मोड़ा

गौवंश को काटने के मामले का खुलासा करते हुए अल्मोड़ा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आज एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने मीडिया से रूबरू होते हुए पूरे मामले का खुलासा किया। एसएसपी पींचा के मुताबिक विगत 3 मई को भतरौजखान थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि रिची और मोहनरी रोड पर गौवंश का सिर, पैर व पेट के अन्दरुनी भाग काटकर फेंके गए हैं।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी ने तत्काल खुलासे के लिए सीओ विमल प्रसाद के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया और घटना स्थल का मुआयना किया गया। वहीं भतरौजखान पुलिस, आस-पास के थानों के पुलिस बल, जनपद पुलिस, एसओजी, एलआईयू व सर्विलांस टीमों को एक्टिव किया गया।घटना के खुलासे के लिए गठित टीमों से पल-पल की रिपोर्ट ली जा रही थी। आरोपियों के कब्जे से 2 कुल्हाडी, 4 छुरिया, 1 अदद नुकीलीनुमा लोहे की रोड, धार लगाने वाला पत्थर, 2 रस्से, वाहन बरामद किया गया है।

तीन दिन भतरौजखान में ही डटे रहे सीओ

इस मामले की संवदेनशीलता को देखते हुए सीओ विमल प्रसाद लगातार तीन दिनों से भतरौजखान क्षेत्र में मौजूद थे और टीमों को गाईड कर रहे थे। सीओ के नेतृत्व में थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी, एसओजी प्रभारी कुन्दन सिंह रौतेला व पुलिस टीम द्वारा आरोपितों के बारे में जानकारी जुटायी गयी। पुलिस टीम द्वारा रविवार 5 मई को 3 तीन आरोपियों को कस्बा भतरौजखान पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद एक आरोपी को आज 6 मई को हिरासत में लिया गया।

इनकी हुई गिरफ्तारी

1- सलीम पुत्र जमील निवासी नरपतनगर थाना स्वार, रामपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम बधाण, भतरौजखान जिला अल्मोड़ा।
2- इसराइल पुत्र खलील निवासी दड़ियाल थाना टाण्डा, रामपुर उत्तर प्रदेश।
3- इमरान पुत्र कयूम निवासी मुड़ियाकला थाना बाजपुर जिला उधमसिंहनगर।
4- हरी सिंह कडाकोटी उर्फ हरदा पुत्र अमर सिंह निवासी सूणी, भतरौजखान जिला अल्मोड़ा।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में सुनील कुमार, करतार सिंह, आनन्द त्रिपाठी, रविन्द्र सिंह चीमा, अवधेश कुमार, कुन्दन सिंह रौतेला, राकेश भट्ट, राहुल राठी, जसविन्द सिंह, मो. शाहिद, मनोज कोहली, नीरज बिष्ट, दीवान बोरा, अवनीश कुमार, कमाल हसन, संजू कुमार, मो. यामिन, मदन मोहन जोशी, अजेन्द्र प्रसाद, गंगा राम, नीरज पाल मौजूद रहे।
एसएसपी अल्मोड़ा ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 5000 रु के नगद इनाम से पुरस्कृत किया।