उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट -गौरव
स्थान – हल्द्वानी
पानी के लिए मचा हाहाकार
हल्द्वानी के ,छडायल नयाबाद में पिछले कई हफ्ते से नलकूप खराब होने से छडायल सुयाल ,छडायल नयाबाद, RTO रोड, के क्षेत्रों में लगभग सात हजार घरों में पानी की किल्लत बनी हुई है। कई इलाकों में टैंकरों से भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है जिससे सभी लोग परेशान है। वही नलकूप खराब होने के साथ जल सस्थान के नलों में भी पानी नहीं आ रहा है
लगभग 7 हजार घर में नहीं आ रहा है पानी
जिससे छडायल सुयाल छडायल नयाबाद RTO रोड में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है हम आपको बता दे कि पानी के लिए परेशान लोग जल संस्थान के अधिकारियों को फोन करते रहे। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है बीते हफ्ते भर से छडायल नयाबाद का नलकूप ख़राब हुआ है
टैंकरों से पानी मगवाने के लिए मजबूर है छडायल वासी
टैंकरों के जरिये बांटा जा रहा पानी भी पर्याप्त नहीं हो रहा है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि टैंकर के माध्यम से कुछ ही बर्तनों में पानी बांटा जाता है जो दैनिक कार्यों में समाप्त हो जाता है।
हफ्ते भर से खराब है छडायल नयाबाद का ये नलकूप
छड़ायल सुयाल क्षेत्र में स्थित सिंचाई विभाग के नलकूप से हिमालयन कालोनी, रिया पैलेस शिव धाम कालोनी के पास और बिडला स्कूल तक एक दर्जन से अधिक छोटी-बड़ी कालोनियों तक पेयजल आपूर्ति होती है, मगर हफ्ते भर से यह नलकूप खराब है।