उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट -पंकज सक्सेना
स्थान -हल्द्वानी
हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में वांछित चल रहे एक सर्राफा व्यापारी सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रहीं हैं। .
लालकुआं कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया
कि वरिष्ठ पुलिस प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर चल रहे वांछित / वारंटियों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की चलाई जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में वांछित चल रहे लालकुआं वार्ड नम्बर 6 निवासी सर्राफा व्यापारी पवन रस्तोगी पुत्र स्व प्रेम रस्तोगी को उसके घर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है
.पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बिन्दुखत्ता के ग्रामीणों ने लाखों रुपये की नगदी व जेवरातों की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था जिसकी विवेचना लालकुआं पुलिस द्वारा की गई थी.जब से उक्त मामले में यह वांछित चल रहा था पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी सर्राफा व्यापारी पवन रस्तोगी को उसके घर से गिरफ्तार किया है.इसके अलावा पुलिस लम्बे समय से वांछित चल रहे हैं
जवाहर नगर वार्ड नम्बर तीन निवासी आरोपी शोयब खान पुत्र मुशर्रफ खान सहित उत्तर प्रदेश के जिला मिर्जापुर निवासी नवीन श्रीवास्तव पुत्र बृजमोहन को मोबाइल लोकेशन के आधार पर कर्नाटक के बंगलौर से गिरफ्तार किया है जिनके ऊपर मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा चल रहा है और वर्तमान में वंचित थे वही कोतवाली पुलिस पकड़े गए
सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रहीं हैं.इधर पुलिस टीम में हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज गौरव जोशी, अ.उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र भट्ट, उपनिरीक्षक प्रेम बल्लभ जोशी,कांस्टेबल राहुल कुमार, गुरमेज सिंह, अनिल कुमार, महिला उपनिरीक्षक वंदना चौहान मौजूद रहे.