उद्यान निदेशक दीप्ति सिंह ने किया चौबटिया राजकीय उद्यान का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

उद्यान निदेशक दीप्ति सिंह ने किया चौबटिया राजकीय उद्यान का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट – संजय जोशी

स्थान – रानीखेत

उद्यान निदेशक दीप्ति सिंह निदेशक का पदभार ग्रहण करने के बाद रानीखेत चौबटिया उद्यान निदेशालय पहुंची। जहां उहोंने विभागीय कार्यो की समीक्षा की। तथा राजकीय उद्यान चौबटिया का निरीक्षण किया । उहोने उद्यान को और अधिक विकसित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उद्यान निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेब, चेरी, प्लम, आड़ू , खुबानी, अखरोट, बादाम सहित अन्य फलों के विभिन्न ब्लॉकों का निरीक्षण किया तथा उद्यान अधीक्षक डॉ0 ब्रजेश कुमार गुप्ता के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।साथ ही उन्होंने पॉलीहाउस और उद्यान में लगाए गए पौधों के पौधालयों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उद्यान अधीक्षक डॉ0 ब्रजेश कुमार गुप्ता सहित उद्यान कर्मियों ने उद्यान में हो रहे

कार्यों व खुबानी की नई प्रजाति रूबैली और बोलेरो के बारे में निदेशक को जानकारी दी। उद्यान निरीक्षण के बाद निदेशक दीप्ति सिंह द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक ली गई जिसमें उत्तराखंड के उद्यान अधिकारी एवम् विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे, निदेशक ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

और उद्यान के हित में कार्य करने को कहा। उद्यान निदेशक दिप्ती सिंह ने कहा कि धरातल पर देखकर पता चलेगा कि उद्यान में किन सुधारों की जरूरत है। राजकीय उद्यान में वर्तमान में 125 सेब की वैरायटी हैं जिन्हें आगे और विकसित किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि हायडेंसिटी ब्लॉक, प्लम और अन्य फलों के ऊपर भी अच्छा काम किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का कार्य किया जा रहा है, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में सबसे बड़ी समस्या उद्यान में सड़क कनेक्टिविटी की थी जिसे अब उद्यान से जोड़ा गया है इसका लाभ उद्यान में मिल रहा है।