18 लाख रुपए की स्मैक के साथ पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार वर्ष 2024 में चंपावत पुलिस की सबसे बड़ी मात्रा की स्मैक रिकवरी

18 लाख रुपए की स्मैक के साथ पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार वर्ष 2024 में चंपावत पुलिस की सबसे बड़ी मात्रा की स्मैक रिकवरी

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट

स्थान: टनकपुर( चंपावत)

एसपी चंपावत अजय गणपति ने जानकारी देते हुए बताया चंपावत पुलिस ने ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत म
टनकपुर क्षेत्र सें 185.15 ग्राम स्मैक व 01 मो0सा0 सहित 02 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है यह चंपावत पुलिस की वर्ष 2024 की सबसे बड़ी मात्रा की स्मैक रिकवरी है बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 18 लाख रूपयें लगभग आंकी गयी है

एसपी चंपावत अजय गणपति, के द्वारा जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम तथा तस्करी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने हेतु सभी थाना/एस0ओ0जी0/ए0एन0टी0एफ0 टीम को निर्देशित किया गया है ।एसपी के निर्देश पर बुधवार देर शाम को थाना टनकपुर क्षेत्र मे प्रभारी थानाध्यक्ष टनकपुर बच्ची सिंह बिष्ट तथा एस.ओ.जी प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में भारत-नेपाल मार्ग शारदा नहर से टनकपुर पुलिस

एंव ANTF टीम की संयुक्त चैकिंग के दौरान मो0सा0 संख्या- UK06BC 5097 से 02 अभियुक्त अमरजीत सिंह पुत्र सतपाल सिंह,* निवासी- ग्राम रघुलिया, थाना खटीमा, जनपद उधम सिह नगर, उम्र 33 वर्ष तथा नानक सिंह पुत्र काला सिंह, उम्र 23 वर्ष को 185.15 ग्राम स्मैक बरामद होने पर दोनों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया ।पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना टनकपुर में एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है ।

तथा गुरुवार को दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है पुलिस की पुछताछ मे दोनों स्मैक तस्करों ने बताया बताया कि वह स्मैक को नवाबगंज, फतेहगंज बरेली, उत्तर प्रदेश राज्य सें सस्ते दामों में खरीदकर पीलीभीत, न्यूरिया, मझौला, खटीमा, बनबसा, टनकपुर, लोहाघाट, चंपावत व नेपाल राष्ट्र में ऊंचे दामों में बेचते है ।पुलिस ने अभि0 नानक सिंह सें105.03 ग्राम स्मैक व-मो0 सा0 स्पलेन्डर प्लस रजि0 नं0 UK06 BC 5097 रंग काला, 600 रू0व एक मोबाइल रियलमी बरामद क्या है तथा दूसरे अभियुक्त अमरजीत सिंह सें स्मैक 80.12 ग्राम,400 रू0, एक मोबाइल सैमसन कीपैड बरामद किया हैपुलिस ने बतायाअभियुक्त नानक सिंह पर थाना खटीमा में 60/72 Ex.Act* का एक अभियोग पंजीकृत है । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। कुल मिलाकर चंपावत पुलिस ने एक बार फिर पहाड़ के युवाओं को स्मैक के जहर से बचा लिया है

*पुलिस टीम-

1- उ0नि0 सोनू सिंह प्रभारी ए0एन0टी0एफ0
2- उ0 नि0 नवल किशोर चौकी चौकी प्रभारी मनिहारगोठ
3-हे0कानि0 मतलूब खान ANTF
4- हे0कानि0 गणेश सिंह ANTF
5- हे0कानि0 महेन्द्र डंगवाल ANTF
6-कानि0 उमेश राज ANTF
7- कानि0 सूरज कुमार ANTF
8- हे0कानि0 हरिश नाथ कोतवाली टनकपुर आदि शामिल है