नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआँ की नवनिर्वाचित प्रबन्ध कमेटी सदस्यों को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआँ की नवनिर्वाचित प्रबन्ध कमेटी सदस्यों को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट -ब्यूरो रिपोट

स्थान -लालकुआँ

नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआँ आज नवनिर्वाचित प्रबन्ध कमेटी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी। इस दौरान मुकेश बोरा द्वारा प्रबन्ध कमेटी सदस्यों सहित दूसरी बार अध्यक्ष पद की शपथ ली। निर्धारित कार्यक्रम के तहत निर्वाचन अधिकारी डीसी जोशी द्वारा नैनीताल दुग्ध संघ प्रबन्ध कमेटी सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र जारी कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

वहीं अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा अध्यक्ष पद पर पुनः दूसरी बार शपथ लेते हुए कहा कि दुग्ध उत्पादकों एवं उपभोक्तओं के हित को प्राथमिकता दी जायेगी। निर्वाचन अधिकारी द्वारा अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा, किशन सिंह बिष्ट, दीपा रैक्वाल, गोबिन्द सिंह मेहता, दीपा देवी, खष्टी देवी, पुष्पा देवी को शपथ दिलाई गई।

बता दें कि मा0 उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में दिनांक 22 फरवरी को हुए चुनाव पर मा0 न्यायालय द्वारा दिनांक 06 मार्च को निर्वाचन प्रक्रिया को सही माना था किन्तु प्रतिवादियों द्वारा मामले को डबल बैंच में प्रस्तुत किया गया।

जिसमें आज 11 मार्च को डबल बैंच द्वारा सुनवाई करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को वैध ठहराते हुए निर्वाचन परिणाम घोषित किये जाने के आदेश दिये जाने के बाद नैनीताल दुग्ध संघ प्रबन्ध कमेटी का शपथ ग्रहण हुआ। शपथ ग्रहण समारोह के बाद ढोल नागाड़ों के साथ निर्वाचित सदस्यों का स्वागत करते हुए मिष्ठान वितरित किया।