उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट
स्थान:चंपावत
चंपावत जिला मुख्यालय से लगे शिलिंगटाक स्थित चाय बागान में पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम कार्यक्रम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से वर्चुअली शुभारंभ किया। जिससे चंपावत चाय बागान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जल्द ही नई पहचान मिलेगी। स्वदेश दर्शन के तहत इस क्षेत्र में अनेक कार्य किए जायेंगे।
गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चंपावत चाय बागान में 70 करोड़ रुपए की लागत की पर्यटन सुविधाओं का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ कर चंपावत जिले को एक बड़ी सौगात दी है। केंद्र सरकार के स्वदेश दर्शन 2. अभियान के तहत चाय बागान में पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
जिससे चंपावत जिले को मॉडल जिले के रूप में विकसित किया जाएगा। जिले में पर्यटन सुविधाओं का विकास होने से सीमांत चंपावत में चाय उत्पादन को बढ़ावा तो मिलेगा ही इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। जिससे पर्यटन गतिविधियों से नई पहचान मिलेगी। इस दौरान राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने कहा की जनपद चंपावत को मॉडल जिले के रूप में विकसित करने का राज्य सरकार व सरकार लगातार कार्य कर रही है।
कहा कि देश में मोदी सरकार और राज्य में पुष्कर सिंह धामी की सरकार लगातार इस क्षेत्र में कार्य कर रही है। कहा कि पीएम मोदी ने चंपावत जिले में पर्यटन को बढ़ाने के उद्देश्य से 70 करोड़ की योजनों को वर्चुअल शिलान्यास किया है। आने वाले समय में इसका सीधा लाभ चंपावत में देखने को मिलेगा। प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि चंपावत जिले में सरकार की ओर से लगातार विकास कार्यों की गाथा लिखी जा रही है। जिससे आने वाले समय में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। कहा की केंद्र सरकार व राज्य सरकार लगातार हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए हर क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है।
इससे पूर्व प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने चंपावत चाय बागान का निरीक्षण कर टी बोर्ड की महिलाओं से उनकी समस्याएं सुनी। जिसके बाद मंत्री ने महिला दिवस के उपलक्ष पर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर महिलाओं को सम्मानित किया।