चोपड़ा मोटर मार्ग की बदलेगी तस्वीर,वन टाइम मेंटटेन्स के तहत 13.50 किमी सड़क का ₹3.22 करोड़ की लागत से होगा डामरीकरण

चोपड़ा मोटर मार्ग की बदलेगी तस्वीर,वन टाइम मेंटटेन्स के तहत 13.50 किमी सड़क का ₹3.22 करोड़ की लागत से होगा डामरीकरण

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर-सत्यपाल नेगी

स्थान-रूद्रप्रयाग

जनपद रुद्रप्रयाग मुख्यालय से सटी सड़क रुद्रप्रयाग – चोपड़ा मोटर मार्ग का वन टाइम मेंटटेन्स के तहत 13 किमी लंबी सड़क ₹3.22 करोड़ की लागत तैयार होने जा रही है, जिसका आज रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्थानीय जनता ने खुशी जाहिर करते हुए गाजेबाजे के साथ विधायक चौधरी का स्वागत किया.

आपको बताते चलें कि रुद्रप्रयाग-चोपड़ा मोटर मार्ग कई सालों से खराब स्थिति मे था जिसमे चलना किसी खतरे से कम नहीं था, स्थानीय जनता लम्बे समय से सड़क डामरीकरण की आवाज उठा रही थी, विधायक भरत सिंह चौधरी के प्रयासों से अब इस सड़क का डामरीकरण शुरू हो चुका है.
वहीँ इस डामरीकरण से विकास भवन,कोटेश्वर महादेव मंदिर ,शंकराचार्य अस्पताल जाने वाले लोगों के साथ ही तल्लानागपुर क्षेत्र की जनता को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

सड़क डामरीकरण के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि यह सड़क तल्लानागपुर क्षेत्र की मुख्य सड़क के साथ एक महत्वपूर्ण सड़क है। निरन्तर सड़क की डामरीकरण की मांग थी।इसके लिए उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों को बधाई दी।साथ ही उन्होंने गुणवत्ता के साथ कार्य को सम्पादित करने के लिए विभाग को निर्देशित किया।
साथ उन्होंने कहा कि जल्द ही तल्लानागपुर के धारकोट में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू होगा।

साथ ही नर्सिंग कॉलेज और तल्लानागपुर पेयजल योजना फेज-2 का कार्य गतिमान है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में त्वरित गति के साथ विकास कार्य चल रहे है, आगे भी जारी रहेग।इसके साथ ही उन्होंने सरकार के योजनाओं के लाभार्थियों से सवांद किया।एवं आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट एव सपोर्ट देने की अपील की।