असम राइफल्स पूर्व सैनिकों की हुई बैठक समस्याओं पर करी गई चर्चा

असम राइफल्स पूर्व सैनिकों की हुई बैठक समस्याओं पर करी गई चर्चा

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोटेर-लक्ष्मण सिंह

स्थान-लोहाघाट

सोमवार को असम राइफल्स पूर्व सैनिकों की सैनिक विश्रामगृह लोहाघाट में पूर्व संगठन जिलाध्यक्ष गंगा दत्त चौबे की अध्यक्षता व वर्तमान जिलाध्यक्ष प्रेम चौबे के संचालक में सैनिक विश्रम ग्रह लोहाघाट सभागार में भूतपूर्व असम राइफल सैनिकों व वीरांगनाओं की बैठक आयोजित की गई बैठक असम राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने कहा केंद्र सरकार द्वारा असम राइफल से आर्मी की तर्ज पर कार्य कराया जा रहा है जबकि उनका वेतन पुलिस के मुताबिक दिया जा रहा है

जिसको लेकर असम राइफल्स संगठन का माननीय उच्च न्यायालय दिल्ली में मामला बिचाराधीन है, जिसमें उनके द्वारा सरकार से आर्मी की तर्ज पर ही असम राइफल के भूतपूर्व सैनिकों को सुविधा उपलब्ध कराए जाने वेतन/ पेंशन दिए जाने की मांग को लेकर माननीय न्यायालय दिल्ली में दायर बाद में दिनांक 01.03.24 को तिथि नियत थी

जिसमें अग्रिम तिथि 26.04.24 की है। बैठक में असम राइफल को दोहरी कमान को दूर करने संगठन को और मजबूत करने हेतु अधिक से अधिक पूर्व सैनिकों को जोड़ने का सभी को निर्देश दिए गए, पूर्व सैनिकों का रिनैवल का समय होने जिसे हैतू अपना कार्ड नंबर रिन्यूअल कराने तथा ईसीएचएस कार्ड बनाने हेतु प्रपत्र भरकर जमा करने का सभी भूतपूर्व असम राइफल सैनिकों को आह्वान किया गया है।


बैठक में प्रमुख रूप से सर्वश्री दीवान सिंह अधिकारी, गणेश पुजारी, जगदीश सिंह, दीवान सारकी, रूप सिंह बोरा, तेज सिंह, मथुरा दत्त चौबे, राम सिंह, शंकर जोशी, पुष्कर सामंत, जय राम, नवीन पाटनी आदि मौजूद रहे।