देहरादून: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा तकनीकी शिक्षा विभागान्तर्गत राजकीय पालीटेक्निक संस्थाओं में ‘कर्मशाला अनुदेशक’ के पद हेतु चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम

देहरादून: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा तकनीकी शिक्षा विभागान्तर्गत राजकीय पालीटेक्निक संस्थाओं में ‘कर्मशाला अनुदेशक’ के पद हेतु चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर- सचिन कुमार

स्थान- देहरादून

आज राजधानी देहरादून में प्रावधिक शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के अधीन य पॉलीटेक्निक संस्थाओं में द्वारा आई०आर०डी०टी० ऑडीटोरियम में चयनित कार्मशाला अनुदेशकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, मंत्री तकनीकी शिक्षा, वन, भाषा, निर्वाचन द्वारा अपने उद्‌बोधन में नव नियुक्त 101 अनुदेशको एवं 01 पुस्तकाल्यध्यक्ष को ढेर सारी बधाईया एवं हार्दिक शुभकामनाए देते हुये

हमारी सरकार द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री जी एवं मा० मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में युवाओं को रोजगार हेतु अथक प्रयास किये गये है। राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरियों के साथ-साथ विभिन्न पॉलीटेक्निकों एवं इंजीरियरिंग कालेजों में कैम्पस प्लेसमेंट, रोजगार मेलो, ऑनलाईन प्लेसमेंट सेल आदि के माध्यम से विभिन्न उद्योगों में रोजगार उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

उनके द्वारा अवगत कराया गया कि विगत् वर्ष 2022-23 में पॉलीटेक्निकों में अध्ययनरत छात्रों में से 65 प्रतिशत छात्रो को रोजगार उपलब्ध कराया गया है, इस वर्ष विभाग द्वारा 75 प्रतिशत का लक्ष्य रखा गया है। दिनांक 08 जून 2023 को मुख्य सेवक सदन में आयोजित वृहद रोजगार नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मा० मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा 30 कम्पनियों में चयनित 272 छात्र-छात्राओं को नियुक्ति पत्र वितरण किये गये।

इसके अतिरिक्त 19 फरवरी 2024 को भी 45 सहायक लेखाकारों को भी नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।उनके द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुये बताया गया कि तकनीकी शिक्षा विभाग को इतनी बड़ी संख्या में (101) कर्मशाला अनुदेशक एवं 01 पुस्तकालयाध्यक्ष मिलने जा रहे हैं। हम सब जानते हैं

कि आज के युग में गुणवत्तापरक प्रशिक्षण देना महत्वपूर्ण है, हमें अपने डिप्लोमाधारियों को प्रयोगात्मक प्रशिक्षण देकर इतना हुनरमन्द बनाना वे, देश में ही नहीं, अपितु विदेश में भी अपनी कौशलता को दिखाकर नया मार्ग प्रशस्त करें। उन्होने आशा व्यक्त कि की नये कर्मशाला अनुदेशक नवीन तकनीकी के माध्यम से छात्रों को नवीन प्रशिक्षण देकर रोजगार की दिशा।