उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्ट राजू सहगल।
स्थान – किच्छा।
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देश भर में किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा कोतवाली अंतर्गत देवरिया टोल प्लाजा पर दर्जनों किसानों ने केंद्र सरकार के धरना प्रदर्शन किया।

किसानों ने एमएसपी पर फसल खरीदने, कर्ज माफी सहित अन्य मांगों को जल्द पूरा करने की मांग दोहराई । संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले दर्जनों किसान किच्छा कोतवाली अंतर्गत देवरिया टोल प्लाजा पर एकत्रित हुए।

इस दौरान किसानों ने करीब 3 घंटे तक टोल प्लाजा के निकट दरी बिछाकर प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि तीन कृषि कानून वापसी के दौरान केंद्र सरकार के साथ तमाम मुद्दों पर समझौता हुआ था

लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी केंद्र सरकार ने एक भी वादे को पूरा नहीं किया है। किसानों का कहना था कि केंद्र सरकार को वादा याद दिलाने के लिए दिल्ली कूच कर रहे सैकड़ो किसानों को शंभू बॉर्डर पर रोक दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने किसानों पर लाठीचार्ज करते हुए उनके ऊपर आंसू गैस के गोले छोड़े

तथा घटना में सैकड़ो किसान घायल हो गए। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारे बाजी करते हुए मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

