रानीखेत: सांस्कृतिक समिति होली पर्व के अवसर पर कराएगी महिलाओं की स्वांग रचो प्रतियोगिता, बसंत पंचमी के दिन होगा काव्य महोत्सव

रानीखेत: सांस्कृतिक समिति होली पर्व के अवसर पर कराएगी महिलाओं की स्वांग रचो प्रतियोगिता, बसंत पंचमी के दिन होगा काव्य महोत्सव

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोटर -संजय जोशी

स्थान-रानीखेत

रानीखेत सांस्कृतिक समिति की हुई बैठक में नए वर्ष में आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया। तय हुआ कि बसंत पंचमी के दिन काव्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा साथ ही होली पर्व के अवसर‌ पर‌ महिलाओं की स्वांग रचो प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। नगर में सांस्कृतिक उत्थान के लिए निरंतर‌ प्रयासरत संस्था रानीखेत सांस्कृतिक समिति की इस वर्ष की पहली बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

बैठक में सांस्कृतिक समिति से सांस्कृतिक रूचि के‌ लोगों को जोड़ने और सभी सदस्यों के लिए न्यूनतम सदस्यता शुल्क निर्धारित करने का प्रस्ताव तय हुआ। बैठक में मई‌ माह के लिए लोक नृत्य कार्यशाला के गुजरात से आए प्रस्ताव पर भी विचार-विमर्श किया गया।इस कार्यशाला के व्यय को समिति की वहन क्षमता से अधिक बताते हुए कार्यशाला के प्रस्ताव को‌ स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में 14फरवरी बसंत पंचमी के दिन काव्य महोत्सव आयोजित करने पर सहमति बनी साथ ही पहली बार होली के अवसर पर महिलाओं की स्वांग रचो प्रतियोगिता आयोजित करने का‌ निर्णय लिया गया। जिसकी रूपरेखा अगली बैठक में ‌तय किए जाने का निर्णय लिया गया। सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष विमल‌ सती की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजेंद्र प्रसाद पंत,गौरव भट्ट ,गौरव तिवारी, अभिषेक कांडपाल आदि मौजूद रहे।