उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट -पंकज सक्सेना
स्थान -हल्द्वानी
हल्द्वानी में एक तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार को ट्रक ने कुचल दिया। जबकि दूसरे युवक की जान बाल-बाल बच गई। घटना के बाद से चालक ट्रक को छोड़ कर मौके से फरार है।
डिलीवरी करके घर लौट रहे एक युवक को हराई खत्ता के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक फरार है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।
दुकानों में डिलीवरी का काम करता था युवक
मिली जानकारी के मुताबिक बैकुंठपुर शक्तिफार्म सितारगंज निवासी उदय (20) दुकानों में सामान डिलीवर करने का काम करता था। शनिवार को वो अपना काम खत्म कर दोपहर को अपने दोस्त के साथ घर लौट रहा था। लेकिन इसी दौरान हराई खत्ता के पास ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और वो ट्रक के नीचे आ गया।
परिजनों में मचा कोहराम
घटनास्थल के आस-पास मौजूद लोगों ने उसे एंबुलेंस से सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने बताया कि उदय की एक साल पहले ही शादी हुई थी। उसकी मौत की खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।