भीमताल: मतदाता सम्मेलन’ से युवाओं को साधेगी भाजपा – कैड़ा

भीमताल: मतदाता सम्मेलन’ से युवाओं को साधेगी भाजपा – कैड़ा

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोटर-गोविन्द रावत

स्थान-भीमताल

नैनीताल जिले के भीमताल विधानसभा में भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने धारी विकास खंड में नमो नवमतदाता सम्मेलन में प्रतिभाग किया। भाजपा ‘नमो नवमतादता सम्मेलन’ से युवाओं को साधने की तैयारियां में जुट गई है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भाजपा पार्टी दफ्तर में मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें आगामी लोस चुनाव में पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल संवाद से जोड़कर अभियान का शुभारंभ किया गया।

वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा घारी विकास में किया। भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा
ने कहा कि अभियान के तहत युवाओं को केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही रोजगार परक योजनाओं की जानकारी दी जा रही हैं। युवाओं के हित में लिए गए निर्णयों व किए गए साहसिक कार्यो के बारे में जागरूक किया।उन्होंने नवमतदाताओं से शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही स्वरोजगार की ओर ध्यान देने की बात कही।

इस अभियान से युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।इस मौके पर भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष धारी प्रदीप बिष्ट ,विधानसभा संयोजक नवमतदाता सम्मेलन विपिन पांडे ,भाजपा जिला मंत्री बहादुर नगदली ,भाजयुमो जिला मंत्री विवेक डंगवाल आदि भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आदि भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों, स्थानीय लोग मौजूद थे।