कम बर्फबारी के बाद भी साल का पहला स्नो स्कीइंग कोर्स शुरू

कम बर्फबारी के बाद भी साल का पहला स्नो स्कीइंग कोर्स शुरू

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट -संजय कुंवर

स्थान -जोशीमठ

एक और जहां पूरा उच्च हिमालई छेत्र कम बर्फबारी के चलते सूखे से जूझ रहा है, गुलमर्ग कश्मीर से लेकर हिमांचल प्रदेश की सोलंग वैली बर्फ के लिए तरस रही है वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड की एकमात्र विंटर डेस्टिनेशन औली में भी नाम मात्र की बर्फबारी हुई है, स्नो स्पोर्टस के लिए मशहूर औली की नन्दा देवी इंटरनेशनल स्की स्लोप भी बर्फ बिन सूखी ढलानों में तब्दील है

,बावजूद इसके इसी लोकेशन में कुछ कर गुजरने का हौसला रखने वाले पर्यटन कारोबारियों ने हिम्मत दिखाते हुए औली में ही साल के पहले नेशनल स्नो स्की कोर्स प्रारंभ करा कर सीमित बर्फ और संसाधनों के बावजूद”सुरक्षित औली सेफ औली,विजिट औली”का संदेश विंटर डेस्टिनेशन औली आने वाले सभी पर्यटकों को दिया है, गौरतलब है कि विगत वर्ष 2023 में भी ठीक इसी तरह के हालतों से जूझते हुए कम बर्फबारी के चलते हिम क्रीडा स्थली औली को राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों सहित इंटर नेशनल FIS स्की चैंपियनशिप की मेजबानी से हाथ धोना पड़ा था,

वर्तमान में भी बर्फबारी के शून्य हालतों के चलते एकबार फिर से औली में राष्ट्रीय स्तर की विंटर स्पोर्टस सहित स्नो स्कीइंग कोर्स पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे है,ऐसे में ना के बराबर बर्फ में भी कुछ पर्यटन कारोबारियों ने हौसला दिखाया और 2024सीजन का पहला स्नो स्कीइंग कोर्स विंटर डेस्टिनेशन औली की ही एक बेहद खूबसूरत लोकेशन में शुरू करा दिया है, जिसमे देश के कोने कोने से करीब 50 पर्यटक अनुभवी प्रशिक्षकों की देखरेख में स्नो स्कीइंग बेसिक प्रशिक्षण के साथ साथ वादिए गढ़वाल हिमालय का भी लुफ्त उठा रहे है, इस पर्यटन दल में कुछ प्रशिक्षु स्कियर सीनियर सिटीजन है जिनकी आयु करीब 82साल तक की है लेकिन औली की इन खूबसूरत वादियों में स्नो स्कीइंग कोर्स करने का आनंद लेकर वो अपने को 28साल के नौजवान के जैसी स्फूर्ती और ताजगी से भरपूर महसूस कर रहे है

, इस नेशनल स्नो स्कीइंग कोर्स को औली में स्पोर्ट दे रहे पर्यटन कारोबारी रविंद्र कंडारी बताते है कि YHAI यूथ हॉस्टल एसोशिएशन ऑफ इंडिया के तहत साल का पहला स्नो स्कीइंग कोर्स ग्रुप को हमने बर्फ की कमी के बावजूद कठिन परिस्थितियों में शुरू करा दिया है, बर्फ की कमी है लिहाजा नन्दा देवी इंटरनेशनल स्की स्लोप औली के आसपास स्की कोर्स कराना सम्भव नही है फिलहाल हमने पर्यटको की पेमेंट वापस करने के बजाय सकारात्मक सोच के साथ चल कर औली के आसपास की अन्य लोकेशन सर्च करके वहां इन स्कीइंग कोर्स को शुरू करने का प्लान बनाया था जो फिलहाल सही चल रहा है, उत्तराखंड अल्पाइन जूनियर स्की टीम के मुख्य कोच और पर्यटन कारोबारी दिनेश भट्ट कहते है

की ओली में बर्फ नही होने से दिक्कतें तो आ रही है लेकिन खाली हाथ बैठने से बढ़िया है की सकारात्मक सोच के साथ पर्यटकों के लिए सीमित संसाधनों में ही कुछ अलग करने की सोच बनाते हुए हमने आसपास के लोकेशन को स्की कोर्स के लिए चुना है, जिससे पर्यटकों भी खुश है और पर्यटन कारोबारी भी,बड़ी बात ये है की ऐसे वक्त जब विंटर डेस्टिनेशन औली में प्राकृतिक बर्फ नही है लिहाजा साढ़े 6करोड़ की लागत से औली की ढलानों में लगे आर्टीफिशियल स्नो मेकिंग सिस्टम को चालू किया जाता और कृत्रिम बर्फ में विंटर गेम्स के साथ पर्यटक खूब फन करते